राजबब्बर ने कहा ‘नहीं दिया इस्तीफा’, राज्य सभा चुनाव में विपक्ष एकजुट
लखनऊ। राज्य सभा सांसद राज बब्बर ने अपने इस्तीफा देने वाली खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है, मैं अभी भी बतौर प्रदेश अध्यक्ष काम कर रहा हूँ।
इससे पहले आज सुबह राजबब्बर ने कहा था कि कांग्रेस में नई व्यवस्था लागू हो रही है जो नई जिम्मेदारी मिलेगी, उसे वह स्वीकार करेंगे और 2019 के लिए काम करेंगे। लेकिन दिल्ली से अलखनऊ पहुंचे राजबब्बर ने शाम को अपने इस्तीफे की खबरों का खंडन किया।
उन्होंने कहा, अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के अनुसार, सभी पदों पर नए सिरे से चुनाव या मनोनयन होना है। लेकिन, तब तक यथा स्थिति बनी रहेगी। यानी, नए चुनाव तक प्रत्येक पदाधिकारी पहले की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाता रहेगा। हो सकता है कि अगले टर्म में उन्हें पुरानी जिम्मेदारी मिले या संगठन कोई नई भूमिका भी दे सकता है।
राज बब्बर ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायक बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे। भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए यह फैसला किया गया है। इसी रणनीति को सफल बनाने के लिए वे अगले दो दिन राजधानी में रहेंगे। उनके साथ कई अन्य नेता भी आ चुके हैं।
राज बब्बर ने कहा, मुझे पार्टी ने अनुशासन बनाए रखने, कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान देने और युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य देकर यूपी भेजा था। इस काम को मैंने बखूबी अंजाम दिया। जाहिर है, इन कामों को करने से कुछ लोग नाराज भी हुए। वे ही मेरे बारे में तरह-तरह की बातें फैला रहे हैं।
वहीँ कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर के इस्तीफे की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि राजबब्बर ने इस्तीफा नहीं दिया है। प्रमोद तिवारी ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने की खबरों को बेबुनियाद बताया।