राजबब्बर का सवाल: बच्चो की हत्यारी योगी सरकार ज़िम्मेदारी से क्यों भाग रही है?

लखनऊ। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दो दिनों में 30 बच्चों की मौत के मामले में आज कांग्रेस ने राज्य की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि यूपी की योगी सरकार हत्यारी सरकार है। उन्होंने सवाल किया कि योगी सरकार ज़िम्मेदारी लेने से क्यों भाग रही है।
राजबब्बर ने कहा कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई 30 से ज़्यादा बच्चों की मौत की ख़बर पर देश भर में गुस्सा है। वहीं यूपी सरकार कह रही है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई तो फिर सवाल उठ रहा है कि बच्चों की जान गई किस वजह से ?
योगी सरकार को घेरते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि बच्चो की मौत के मामले में सरकार अपनी कमियां छिपाने के लिए दुसरो पर दोष मढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार बच्चो की हत्यारी है और अपनी ज़िम्मेदारी से बच नहीं सकती।
वहीँ ट्विटर पर राज बब्बर ने कुछ दस्तावेज शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘लाख मना करे यूपी सरकार-दस्तावेज़ बता रहे हैं जिला प्रशासन और राज्य सरकार को अस्पताल में ऑक्सीज़न की कमी की जानकारी थी। शुरू हो चुकी-लीपापोती।’
उन्होंने गोरखपुर के अस्पताल का दौरा करने के बाद लिखा कि ‘अस्पताल में सुरक्षा अमला ऐसा, जैसे कि किसी जानकारी के बाहर आ जाने का भय हो । ये मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है लेकिन अब तक उनका एक बयान नही।’
What will you investigate? You already gave verdict that the deaths were not due to lack of oxygen: Raj Babbar, Congress on UP CM #Gorakhpur pic.twitter.com/VJxKmb7zGw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 13, 2017
उन्होंने कहा कि पूरा अस्पताल लापरवाही की कहानी कह रहा है। मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुईं। कैसे किसी का ध्यान नहीं गया ? सवाल कई हैं-जवाब देने वाला कोई नहीं।