राजनैतिक शिखंडी है बीजेपी: वीरभद्र सिंह

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए उसे राजनैतिक शिखंडी करार दिया। शिमला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता का हितेषी होने का नाटक करती है उससे सावधान रहने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग सिर्फ दुष्प्रचार करना जानते हैं। इनके पास जनता को फायदा पहुंचाने वाली कोई नीति या कार्यक्रम नहीं है ये सिर्फ आलोचना करना जानते हैं लेकिन हम इनकी आलोचनाओं से नहीं डरते और इन्हे करारा जबाव देंगे।

वीरभद्र सिंह ने कहा कि उनकी यह नीति है कि वे दबे, कुचले और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करें और यह उनकी आदत में शुमार है। उनका कहना था कि यदि संघर्ष से कुछ मिले तो उसमें आनंद नहीं है और सरकार का यह कर्तव्य है कि वह बिना संघर्ष के अपना कर्तव्य समझते हुए कार्य करें।

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे जरूरतमंद और दबे, कुचलों की मदद करें। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से बीजेपी के षड्यंत्र से सावधान रहने की अपील भी की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital