राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे अजीत जोगी, 10 प्रत्याशियों की सूची जारी

राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे अजीत जोगी, 10 प्रत्याशियों की सूची जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के इस वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनावो के लिए सभी राजनैतिक दलों ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है।

राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी ने चुनावी वर्ष को देखते हुए संगठन की नकेल कसना शुरू कर दिया है। वहीँ कांग्रेस अपने संभावित उम्मीदवारों की ज़मीनी हकीकत जानने में जुटी है।

अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने अपने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार अजीत जोगी राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी द्वारा जारी जारी की गयी सूची के अनुसार अनिल ताह – बेलतारा, प्रमोद शर्मा – बालोदा बाजार, विधान मिश्रा – धरसींवा, योगेश तिवारी – बेमेतरा, ब्रजेश साहू – बिलासपुर, देवव्रत सिंह- खैरागढ़, हरीडेराम राठिया- लैलुंगा(एसटी), हरिकृष्ण कुर्रे- नवागढ़(एससी), गोविंद सिंह राजपूत- कटघोरा से चुनाव लड़ेंगे।

हालाँकि पार्टी ने अभी दस उम्मीदवारों के नाम ही घोषित किये हैं लेकिन कई नामो को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है। धरसींवा से विधान मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में पन्नालाल समर्थकों के साथ पार्टी कार्यलय पहुंच गए थे। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का टिकट पन्नालाल को मिलना चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital