राजठाकरे की मनसे का एलान: इस बार पार्टी नहीं लड़ेगी लोकसभा चुनाव

राजठाकरे की मनसे का एलान: इस बार पार्टी नहीं लड़ेगी लोकसभा चुनाव

मुंबई। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) ने एलान किया है कि पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े नहीं करेगी। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मनसे महारष्ट्र की कुछ सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी में हुए गठबंधन के बाद मनसे अलग थलग पड़ गयी थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मनसे को कांग्रेस एनसीपी गठबंधन में जगह मिल सकती है लेकिन ये कयास भी सच साबित नहीं हुए और अंततः मनसे से चुनाव न लड़ने का एलान किया है।

जानकारों की माने तो महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गठबंधन को लेकर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से बातचीत की थी लेकिन कांग्रेस मनसे को गठबंधन में शामिल करने को तैयार नहीं थी। कांग्रेस का कहना था कि मनसे महाराष्ट्र में उत्तर भारतियों को निशाना बनाती रही है ऐसे में मनसे से गठबंधन करना आत्मघाती हो सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital