रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट हैक

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट हैक

नई दिल्ली: अभी कुछ दिन पहले ही रक्षा मंत्रालय की होने बाद अब गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट हैक हो गयी है. जारी रिपोर्ट के अनुसार इस साइबर अटैक में ब्राजीलियन हैकर्स का हाथ बताया जा रहा है.

वेबसाइट supremecourtofindia.nic.in खोलने पर ‘पत्ती’ जैसी तस्वीर और  ‘hackeado por HighTech Brazil HacTeam’ मैसेज दिख रहा था. हालांकि, अब वेबसाइट पर Site Under Maintenance लिखा दिख रहा है.

बताया जाता है कि 2013 में भी इन हैकरों ने भारतीय वेबसाइट को निशाना बनाया था. सुप्रीम कोर्ट के वेबसाइट न खुलने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके हैक होने की सूचना भी दी. यूजर्स ने दावा कि साइट डाउन नहीं हुई है बल्‍कि हैक की गई है.

बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट भी हैक हो चुकी है. उस समय अधिकारियों ने बताया था कि वेबसाइट पर चीनी अक्षर में कुछ नजर आ रहा है, जिसके बाद बताया गया कि वेबसाइट हैक हो चुकी है.

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital