योगी सरकार में मंत्री राजभर बोले ‘बीजेपी सरकार में नही हुआ कोई अच्छा काम’
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने काम को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
राजभर ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार ने अभी तक कोई भी अच्छा काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग कांग्रेस के शासन काल से ऊब गए थे और विकल्प के तौर पर केंद्र में नरेंद्र मोदी को चुन लिया, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी जनता विकल्प ढूंढ़ लेगी।
राजभर ने कहा, “लोगों ने मोदी जी को तब चुना जब उन्हें कांग्रेस से एक अच्छा विकल्प मिला। जनता कांग्रेस राज से खुश नहीं थी, इसलिए मोदी को चुनने का फैसला किया।” राजभर ने सवाल किया कि हमने (योगी सरकार) ही कौन सा अच्छा काम किया है ? जो हम जनता से वोटो की उम्मीद लगाये बैठे रहें।
ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में सरकार बनाकर भाजपा के लोग सीना ठोंक रहे हैं लेकिन यह तभी संभव हुआ जब सपा-बसपा से संतुष्ट नहीं थे।”
गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर इससे पहले भी राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने कहा था कि उन्हें मंत्री होने बावजूद भी कोई अहमियत नही दी जाती।