योगी सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, शिया वक्फ बोर्ड के हटाए गए सभी छह सदस्य बहाल

योगी सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, शिया वक्फ बोर्ड के हटाए गए सभी छह सदस्य बहाल

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को इलाहबाद हाईकोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए शिया वक्फ बोर्ड के निलबित किये गए 6 सदस्यों को बहाल कर दिया। प्रदेश में शिया वक्फ बोर्ड में घोटाले की शिकायत के बाद प्रदेश सरकार ने छह सदस्यों को बोर्ड से हटा दिया था। इसके बाद हटाए गए सभी सदस्य हाई कोर्ट पहुंचे थे। इस फैसले से योगी सरकार को बड़ा झटका लगा है।

प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड में होने वाली हेरा-फेरी सामने आई थी। जिसके बाद मंत्री मोहसिन रजा ने इस मामले को उठाया था। वक्फ मंत्री ने भी बोर्ड में हेरा-फेरी की बात कही और मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था।

जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड के छह सदस्यों को हटा दिया था। वक्फ बोर्ड में संपत्तियों की हेरा-फेरी को लेकर मुख्यमंत्री योगी काफी सख्त रुख अपना चुके थे।

इसी क्रम में छह सदस्यों राज्यसभा सदस्य अख्तर हसन रिजवी, मुरादाबाद के सैय्यद वली हैदर, मुजफ्फरनगर की अफशां जैदी, बरेली के सय्यद अजीम हुसैन, नजमुल हसन रिजवी व आलिमा जैदी को पद से हटा दिया गया था।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital