योगी सरकार के मंत्री ने भरी महफिल में दिव्यांग को किया अपमानित, कहा, ‘लूला-लंगड़ा’
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक मंत्री सत्यदेव पचौरी ने उस समय इंसानियत को शर्मसार कर दिया जब उन्होंने लोगों की मौजूदगी में एक दिव्यांग सफाई कर्मचारी को न सिर्फ अपमानित किया है बल्कि उसकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये ‘लूले लंगड़ों’ को संविदा पर रख रखा है।
एबीपी न्यूज़ के अनुसार वीडियो में सत्यदेव पचौरी दिव्यांग सफाई कर्मचारी की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि ऐसा आदमी क्या सफाई कर पाएगा। सफाई कर्मचारी से जब उसकी तनख्वाह पूछी जाती है तो वो 4 हजार रुपये बताता है। मंत्रीजी का वीडिओ वायरल होने के बाद अब मंत्रीजी सफाई दे रहे हैं।
#योगी आदित्यनाथ : देखिए कैसे आपके कैबिनेट मन्त्री सत्य देव पचौरी एक दिव्यांग को लूला लँगड़ा कहते हुए डॉंट रहे हैं ! @abpnewshindi pic.twitter.com/IRJDLu8iAU
— Pankaj Jha (@pankajjha_) April 19, 2017
बता दें कि दिव्यांग लोगों को आदर और सम्मान देने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें विकलांग न कह कर दिव्यांग कहने की सलाह दी थी। प्रदेश में बीजेपी की सरकार के इस मंत्री ने जो कुछ कहा वह वीडिओ में कैद होगया है और अब यह वीडिओ वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. वीडियो देखने के बाद ज्यादातर लोग सत्यदेव पचौरी की आलोचना कर रहे हैं।