योगी सरकार के दो महीने के कार्यकाल में हुए 803 बलात्कार और 729 हत्याएं

योगी सरकार के दो महीने के कार्यकाल में हुए 803 बलात्कार और 729 हत्याएं

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावो के लिए प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने भले ही पूर्व की समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुए अपराधों का हवाला देते हुए प्रदेश में अपराध समाप्त करने का वादा किया हो लेकिन उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पहले दो महीने का कार्यकाल देखें तो अपराधों में तेज गति से बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है।

योगी सरकार के गठन के बाद पहले दो माह में राज्य में बलात्कार की 803 तथा हत्या की 729 घटनाएं हुई। इसकी जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रश्नकाल के दौरान सदन में कहा, ‘‘इस साल 15 मार्च से नौ मई के बीच प्रदेश में हत्या की 729, बलात्कार की 803, लूट की 799, अपहरण की 2682 तथा डकैती की 60 वारदात हुई।’’

सपा विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में मंत्री ने कहा कि हत्या के 67.16 प्रतिशत मामलों में कार्रवाई की गयी है, वहीं बलात्कार के मामलों में यह आंकड़ा 71.12 फीसद, अपहरण के मामलों में 52.23 प्रतिशत, डकैती के मामलों में 67.05 फीसद तथा लूट के मामलों में 81.88 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा इन मामलों में से तीन के अभियुक्तों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की तामील की गयी है। गैंगस्टर एक्ट के मामलों में 126 तथा गुंडा एक्ट के मामलों में 131 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।’

संसदीय कार्य मंत्री ने अपराध के इन आंकड़ों के पीछे के कारणों को स्पष्ट करते हुए कहा, ‘‘हमारी सरकार अपराध रोकने के लिये कृतसंकल्पित है और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछली सरकार के दौर में मुकदमे दर्ज नहीं किए जाते थे। हमारी सरकार तो छोटे मामलों में भी मुकदमे दर्ज कर रही है।’’

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital