योगी के मंत्री की बीजेपी को दो टूंक: नून रोटी खाएंगे, बीजेपी को हराएंगे

योगी के मंत्री की बीजेपी को दो टूंक:  नून रोटी खाएंगे, बीजेपी को हराएंगे

लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में बीजेपी को अपने ही लोगों की नाराज़गी भारी पड़ती दिख रही है। योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश में बीजेपी को हराने का आह्वान किया है। चंदौली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि नून रोटी खाएंगे बीजेपी को हराएंगे।

ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि बीजेपी पूर्वांचल की 30 में से सिर्फ 3 सीट ही जीत पाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर पूर्वांचल में तीन से ज्यादा सीट जीत गई तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

उन्होंने भोजपुरी में कहा कि ‘कौनो एक ठो गाना गाया है, नून रोटी खाएंगे, नून रोटी खाएंगे बीजेपी को हराएंगे, सब लोग बोला तब मजा आई, नून रोटी खाएंगे, बीजेपी को हराएंगे।’

आज़मगढ़ में बीजेपी द्वारा अखिलेश यादव के खिलाफ निरहुआ को उम्मीदवार बनाये जाने पर राजभर ने कहा, ‘निरहुआ आकर लड़ रहा है अखिलेश जी के सामने. पता नहीं भाजपा को क्या हो गया है। अरे सूरज के सामने दीपक दिखाने की जरूरत है।

गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव समाज पार्टी बीजेपी से अलग होकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। बीजेपी के साथ गठबंधन की बात न बनपाने के बाद राजभर ने पूर्वांचल की चुनिंदा सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारने का एलान किया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital