योगी के दौरे से पहले ताजमहल पर शिव चालीसा का पाठ, लिखना पड़ा माफीनामा

योगी के दौरे से पहले ताजमहल पर शिव चालीसा का पाठ, लिखना पड़ा माफीनामा

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ताजमहल दौरे से पूर्व एक हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ताजमहल परिसर में शिव चालीसा का पाठ किया लेकिन जल्दी ही वे सुरक्षा कर्मियों की नज़र में आ गए।

ताजमहल परिसर में भगवा गले में डालकर शिव चालीसा पढ़ रहे कुछ युवको को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया और उनसे माफीनामा लिखवा कर छोड़ दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन युवको ने दावा किया कि वे ताजमहल को शिव मंदिर तेजोमहल मानकर शिव चालीसा पढ़ रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये सभी युवक अलीगढ और हाथरस के थे जो योगी आदित्यनाथ की हिन्दू युवा वाहिनी तथा एक अन्य हिन्दू संगठन से ताल्लुक रखते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार सीआईएसएफ के जवानो ने इन सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इनसे माफ़ी मांगने की शर्त पर रिहा करने को कहा, अन्यथा कार्रवाही करने की बात कही थी। जिसके बाद जेल जाने के भी से हिन्दू संगठनों से जुड़े इन लोगों ने माफीनामा लिखना बेहतर समझा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 26 अक्टूबर को ताजमहल का दौरा करने वाले हैं। ताजमहल में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं का शिव चालीसा पढ़ना सुरक्षा की दृष्टि से चूक माना जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital