योगी के खिलाफ खुल सकता है दंगो का पुराना मामला, हाईकोर्ट में सरकार को फटकार

योगी के खिलाफ खुल सकता है दंगो का पुराना मामला, हाईकोर्ट में सरकार को फटकार

इलाहाबाद। वर्ष 2007 में गोरखपुर में “नफरत फैलाने वाला भाषण” देने के आरोपी योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मामला फिर से खुल सकता है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में दूसरी याचिका डालने की इजाजत दे दी है। इस मामले में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री पर मुकदमा चलाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था।

हाई कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने सरकारी वकील का ये तर्क खारिज कर दिया कि मुख्य आरोपी राज्य का सीएम बन चुका है इसलिए अब उस पर केस नहीं चलाया जा सकता। दालत ने यूपी सरकार के एडवोकेट जनरल को “महत्वपूर्ण और गंभीर मामले” में अदालत में न हाजिर रहने पर भी फटकार लगाई। पिछले हफ्ते हाई कोर्ट की पीठ ने कहा था कि “जनता को कोई राहत नहीं है वाली स्थिति” में नहीं छोड़ा जा सकता।

अदालत ने यूपी सरकार से पूछा था कि जब सरकार ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है तो याचिककर्ता के पास और क्या विकल्प रह जाता है। अप्रैल में राज्य सरकार के एडवोकेट जनरल नियुक्ति किए गए वकील राघवेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि मजिस्ट्रेट के पास इस बात का अधिकार नहीं है कि वो केंद्र या राज्य सरकार के मना करने के बावजूद मुकदमा चला सके।

पिछले हफ्ते यूपी सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल मनीष गोयल और एकके मिश्रा ने हाई कोर्ट में जिरह में कहा था कि याचिकाकर्ताओं को हाई कोर्ट में अपील करने की जरूरत नहीं क्योंकि वो जांच से संतुष्ट न होने पर मजिस्ट्रेट के सामने “प्रतिरोध याचिका” दायर कर सकते हैं।

हाई कोर्ट ने सिंह और गोयल के तर्कों को खारिज करते हुए कहा कि “याचिकाकर्ताओं के पास कोई भी रास्ता नहीं है…आप दोनों पहले फैसले कर लें कि आप लोग क्या कहना चाहते हैं…आप लोग खुद ही एक राय नहीं हैं।”

हाई कोर्ट ने आदित्यनाथ सरकार के वकीलों के व्यवहार से नाराज होते हुए कहा, “हम एडवोकेट जनरल के खिलाफ रिस्ट्रेंट ऑर्डर पास कर रहे है। आपको आज आना ही था और इसलिए आप की राय (अपने सहयोगी वकीलों से) अलग है…कम से कम इस केस के लिए यहां रुकिए। ज्यादातर समय आप लखनऊ में रहते हैं जबकि एडवोकेट जनरल का मुख्य कार्यालय इहालाबाद में है…जबकि ये बेहद गंभीर मामला है।” अदालत ने इस बात का संज्ञान लिया कि यूपी सरकार के वकीलों के पास मूल याचिका में बदलाव के विरोध में “ठोस सुबूत” नहीं है।

याचिकाकर्ता के वकील फरमान नकवी से हाई कोर्ट ने कहा कि वो एक दिन में नई याचिका दायर करें। हाई कोर्ट नौ अगस्त को इस मामले पर अगली सुनवाई करेगा। तीन मई को योगी आदित्यनाथ सरकार ने सीएम आदित्यनाथ पर मुकदमा चलाने का आदेश देने से इनकार कर दिया था।

याचिकाकर्ता परवेज परवाज और असद हयात ने अपन मूल याचिका में मांग की थी कि इस मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए क्योंकि यूपी पुलिस जानबूझकर मामले को लटका रही है। परवेज ने सोमवार को कहा कि वो राज्य सरकार से अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग करेंगे।

याचिकाकर्ता परवेज ने कहा कि वो गोरखपुर जिला प्रशासन से भी सुरक्षा मांगेंगे। परवेज के अनुसार चूंकि अब राज्य सरकार के पास कोई रास्ता नहीं बचा है तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। हालांकि उन्होंने किसी तरह की धमकी मिलने से इनकार किया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital