ये है लालू की रैली में भाग लेने वाले नेताओं की फाइनल लिस्ट
पटना। 27 अगस्त को पटना में राष्ट्रीय जनता दल की होने जा रही बीजेपी भगाओ रैली में कौन कौन शामिल होगा इसे लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन लालू यादव की सूची की माने तो कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बामपंथी दलों के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता लालू की रैली में शामिल होकर विपक्ष की एकता की हुंकार भरेंगे।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा विपक्ष के नेताओं से बातचीत के बाद फ़ाइनल की गयी लिस्ट में जदयू सांसद शरद यादव के अलावा कांग्रेस से गुलामनबी आज़ाद और सीपी जोशी का नाम हैं, वहीँ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से तारिक अनवर लालू की रैली में भाग लेंगे।
तृणमूल कांग्रेस की तरफ से स्वयं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से पार्टी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से सुधाकर रेड्डी एवं डी राजा, डीएमके की तरफ से टीकेएस एलंगोवन, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की तरफ से हेमंत सोरेन तथा झारखंड विकास मंच की तरफ से बाबू लाल मरांडी आदि शामिल होंगे।
राजद सूत्रों की माने तो अंतिम समय तक अभी इसमें विपक्ष के कुछ और नेताओ के नाम भी जुड़ सकते हैं। इसमें जनता दल सेकुलर की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा और बसपा की तरफ से सतीश मिश्रा शामिल हो सकते हैं।