ये है आपकी रक्षक पुलिस : गुम हुए मोबाईल की रिपोर्ट लिखाने गए व्यक्ति से जूते पॉलिश कराये

मुज़फ्फरनगर । यूपी पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करवाने आए एक फरियादी से इसके बदले जूते पॉलिश करवाए। पुलिस की इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद एसपी संतोष कुमार ने जांच के आदेश दिए।

एएनआई के मुताबिक चरथावल पुलिस स्टेशन पर 50 साल का एक बुजुर्ग सित्तु जो कि एक मोची है, अपना मोबाइल फोन गायब होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। पुलिस स्टेशन पर मौजूद रीडर रोहताश ने सित्तु से पूछा, तुम क्या करते हो? जब उसको पता चला कि यह एक मोची है, उसने फौरन फरमान सुना दिया, पहले मेरे जूते पॉलिश कर फिर तेरे मोबाइल गायब होने की शिकायत दर्ज करूंगा।

इस वाकये को वहां मौजूद एक शक्स ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर दिया। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस संतोष कुमार ने कहा, इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital