ये कैसा राष्ट्रवाद , “जो मोदी को सपोर्ट नही करेगा वह देशद्रोही”, साइना नेहवाल को भी नही बक्शा
नई दिल्ली । ये कैसे राष्ट्रवादी है जो देश का गौरव बढ़ाने वाली बेडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल को भी देशद्रोही कहने से नहीं चूक रहे । कथित लोगों ने यहाँ तक कहा कि तुम मोदी जी को सपोर्ट करो । ये सब कमेंट कहीं और नहीं बल्कि बेडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल के फेसबुक पेज पर किये जा रहे हैं ।
दरअसल साइन नेहवाल ने अपने पेज पर फोटो शेयर किये जिसमे वे अपने नए फोन को दिखा रही हैं । साइना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा “मेरा नया Honor 8 फोन, यह फोन और इसका कलर मुझे काफी अच्छा लगता है।” बस इसी पर कथित राष्ट्रवादी भड़क गए और साइना नेहवाल पर चाइनीज प्रोडक्ट को प्रमोट करने का आरोप लगाने लगे ।
कुछ फेसबुक यूजर्स ने सारी हदें पार करते हुए साइना नेहवाल को देश द्रोही होने का सर्टिफिकेट भी दे डाला । मामला यहां नही थमा और लोगों के नेगेटिव कमेंट की तादाद बढ़ती गयी । एक फेसबुक यूजर ने यहाँ तक लिखा कि ‘चीन के फोन को इस्तेमाल करना बंद कर दो, हम तुमसे जबतक नफरत करते रहेंगे जबतक तुम दूसरा भारतीय फोन नहीं खरीद लेतीं, मोदीजी को सपोर्ट करो।’
वहीँ एक और फेसबुक यूजर ने लिखा कि इस फोन को प्रमोट करने के लिए कितने पैसे लिए? मिस साइना जी। लोगों को लगने लगा है कि तुम पैसों के लिए भारत की धरती पर पाकिस्तान का झंडा भी फहरा दोगी।’