येदुरप्पा रहेंगे या जाएंगे? किस्मत का फैसला आज शाम 4 बजे
नई दिल्ली। कर्नाटक में येदुरप्पा सरकार के विश्वास मत को लेकर अभी भी तलवार लटकी है। येदुरप्पा रहेंगे या जायेंगे ये फैसला आज शाम 4 बजे तक हो जायेगा।
इससे पहले प्रोटेम स्पीकर की न्युक्ति को लेकर कांग्रेस और जेडीएस ने सुप्रीमकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। सुप्रीमकोर्ट में आज सुबह 10.30 बजे इस पर सुनवाई होगी।
कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही के लिए प्रोटेम स्पीकर के तौर पर न्युक्त किये गए के जी बोपैया पर वर्ष 2010 में भी सवाल उठ चुके हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार बचाने के लिए 16 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था। इस मामले में सुप्रीमकोर्ट ने फटकार भी सुनाई थी।
अब देखना है कि आज विधानसभा में येदुरप्पा किस तरह अपना बहुमत साबित करते हैं। जहाँ तक स्थति का सवाल है तो बीजेपी के अपने 104 विधायक हैं और उसे बहुमत के लिए 112 विधायक चाहिए लेकिन इसके बावजूद सीएम बीएस येदुरप्पा बहुमत साबित करने का दावा कर रहे हैं।
वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस और जेडीएस अपने विधायकों के एकजुट होने का दावा कर रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने आज एक ऑडियो क्लिप जारी कर बीजेपी पर अपने विधायकों को पलोभन देने का आरोप भी लगाया।
इससे पहले 2008 में भी येदुरप्पा ने ऑपरेशन लोटस के तहत कई विपक्षी विधायकों के इस्तीफे कराकर अपनी अल्पमत सरकार को बचाया था। जानकारों की माने तो यदुरप्पा के सामने इस बार भी कुर्सी बचाने के लिए आठ विपक्षी विधायकों की क्रॉस वोटिंग या मतदान के दौरान 14 विपक्षी विधायकों की हर हाल में गैरहाजिरी सुनिश्चित कराना ही एकमात्र विकल्प है।
वहीँ कांग्रेस और जेडीएस एक एक कदम फूँक फूँक कर रख रही है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और जेडीएस ने अपने सभी विधायकों के हलफनामे तैयार कराये हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर इन हलफनामों को सुप्रीमकोर्ट में पेश किया जा सकता है।
फ़िलहाल सभी की निगाहें आज होने वाले शक्ति परीक्षण पर टिकी हैं। येदुरप्पा रहेंगे या जायेंगे इसका फैसला आज शाम चार बजे तक हो जायेगा। सूत्रों की माने तो कांग्रेस और जेडीएस विधायकों को एन वक्त पर ही विधानसभा में ले जाया जाएगा। जिससे बीजेपी को उन्हें प्रलोभन देकर तोड़ने का मौका न मिले।