live: यूपी, हरियाणा, दिल्ली में तूफान से ब्लैकआउट
नई दिल्ली। दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में आये रेतीले तूफ़ान से कई शहरो में बिजली गुल हो गयी है। दिल्ली में बिजली के खंबे गिरने की खबर है। वहीँ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में तेज गति से चलना शुरू हुईं धूलभरी हवाओं से ट्रेफिक के थमने की खबर है।
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर में 70 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चल रही है। तेज तूफान के कारण गाज़ियाबाद और मेरठ के कई इलाको की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गयी है।
इससे पहले कल मौसम विभाग ने पंद्रह राज्यों में तेज गति वाले तूफान आने का एलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूलभरी तेज आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है तथा रुक रुक कर बारिश का क्रम मंगलवार को भी जारी रह सकता है।
तूफान और ओलावृष्टि की आशंका के मद्देनज़र हरियाणा में स्कूली बच्चो का दो दिन का अवकाश रखा गया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए हरियाणा राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने एक परामर्श के रूप में सुरक्षा सलाह जारी की है। वहीँ शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने अगले 7 और 8 मई को राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।