यूपी विधानसभा में मिला पाउडर नहीं था विस्फोटक, सीएफएसएल चंडीगढ़ ने दी रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में 12 जुलाई को मिला संदिग्ध पाउडर विस्फोटक नहीं था। एनआईए ने इसकी जांच सीएफएसएल चंडीगढ़ को सौंपी थी जिसने अपनी रिपोर्ट में ये खुलासा किया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में संदिग्ध पाउडर मिलने के बाद सूबे में हड़कंप मंच गया था। इस मामले के खुलासे के बाद प्रदेश की पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसियां स्तब्ध रह गयी थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच तुरंत एनआईए को सौंप दी थी।
लखनऊ की विधि विज्ञान प्रयोगशाला(एफएसएल) के निदेशक एसबी उपाध्याय ने सबसे पहले इसकी जांच कर इसे खतरनाक विस्फोट पीईटीएन बताया था।
सीएफएसएल चंडीगढ़ ने एनआईए की मांग पर पाउडर की जांच कर भेजी गयी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यूपी विधानसभा में मिला पॉउडर कोई खतरनाक विस्फोटक नहीं था बल्कि लकड़ी और कांच में पॉलिश के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला एक सामान्य क्रिस्टल था।
सीएफएसएल चंडीगढ़ की रिपोर्ट आने के बाद लखनऊ की विधि विज्ञान प्रयोगशाला(एफएसएल) के निदेशक एसबी उपाध्याय की उस रिपोर्ट पर सवालिया निशान पैदा हो गए हैं जिसमे उन्होंने संदिग्ध पाउडर को खतरनाक पीईटीएन बता दिया था।