यूपी विधानसभा को उड़ाने की धमकी देने वाला छात्र गिरफ्तार

यूपी विधानसभा को उड़ाने की धमकी देने वाला छात्र गिरफ्तार

देवरिया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने देवरिया से एक छात्र को गिरफ्तार किया है। इस छात्र पर आरोप है कि उसने फोन कर 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश विधानसभा उड़ाने की धमकी दी थी। गिरफ्तार किया गया युवक स्नातक का छात्र है।

पुलिस ने इस छात्र का मोबाईल फोन और सिम जब्त कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस छात्र की कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है। पूछताछ में पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि छात्र ने यूपी विधानसभा उड़ाने की धमकी क्यों दी थी और इस मामले में और भी लोग जुड़े हैं अथवा नहीं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस छात्र ने अपने मोबाईल फोन से अपर पुलिस महानिदेशक (लखनऊ ज़ोन) के सीयूजी पर फोन कर धमकी दी थी कि वह 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश विधानसभा को उड़ा देगा। गिरफ्तार छात्र से पुलिस पूछताछ में जुट गयी है।

गिरफ्तार छात्र का नाम फरहान अहमद बताया गया है और वह रामपुर कारखाना क्षेत्र के गाँव कवलाछापर का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्र ने शुरूआती पूछताछ में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह फोन कर यह देखना चाहता था कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर पाती है अथवा नहीं।

छात्र ने बताया कि इसके लिए उसने सिम को फ़र्ज़ी पते पर लिया था। अभी इस मामले में गहराई से जांच चल रही है। पुलिस अधिकारीयों की माने तो जांचकर्ता अभी गिरफ्तार युवक के जबावो से संतुष्ठ नहीं हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital