अखिलेश से मिले जगदंबिका पाल, क्या यूपी में सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे कई बीजेपी सांसद ?

लखनऊ। 2014 में चुनाव पूर्व कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए डुमरिया गंज से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई मुलाकात को लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जगदंबिका पाल बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
वहीँ सूत्रों की माने तो सिर्फ जगदंबिका पाल ही नहीं उत्तर प्रदेश के कई और बीजेपी सांसद भी 2019 के चुनाव से पहले अन्य पार्टियों में अपना ठौर ठिकाना तलाश रहे हैं।
हालाँकि बीजेपी सांसद ने आपसे अध्यक्ष से अपनी मुलाकात को बेहद गुप्त रखा था इसके बावजूद मीडिया में उनकी एक तस्वीर लीक हो गयी। जिसमे वे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बैठे नज़र आ रहे हैं।
मीडिया में आयी इस तस्वीर के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है। जानकारों की माने तो जगदंबिका पाल के डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र में दलित, मुस्लिम और यादव मतदाता की संख्या अच्छी खासी है। इस लिहाज से देखा जाए तो यदि सपा बसपा गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लडे तो बीजेपी का पल्ला हल्का पड़ सकता है।
जानकारों के अनुसार जगदंबिका पाल के सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से पुराने रिश्ते हैं। ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जगदंबिका पाल कमल छोड़कर साईकिल की सवारी कर सकते हैं।
वहीँ सूत्रों की माने तो 2019 के चुनाव में बीजेपी आलाकमान द्वारा टिकिट काटे जाने के भय से कई बीजेपी सांसद सपा, बसपा और कांग्रेस के नेताओं से सम्पर्क बनाये हुए हैं। जिससे यदि उनका टिकट कटे तो एन टाइम पर उन्हें दूसरी पार्टी से टिकिट मिल सके।
जानकारों के अनुसार चूँकि यह तय है कि 2019 में बीजेपी के कई सांसदों के टिकिट काटे जा सकते हैं। इसलिए आनेवाले तीन महीने बेहद महत्वपूर्ण हैं। देखना है कि इन तीन महीनो में उत्तर प्रदेश की राजनीतिक तस्वीर क्या रूप लेती है।