यूपी में पार्टी की हार के लिए राजबब्बर ने भेजा इस्तीफा

यूपी में पार्टी की हार के लिए राजबब्बर ने भेजा इस्तीफा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदारी लेती हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है।

राज बब्बर के अलावा अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेज दिया है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सिर्फ एक ही सीट जीत सकी है। यहाँ तक कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी परम्परागत सीट अमेठी से चुनाव हार गए।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर भी फतेहपुर सीकरी सीट पर पराजित हो गए। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान करने वाली कांग्रेस प्रदेश में सिर्फ रायबरेली की सीट ही जीत सकी है।

राज बब्बर ने चुनाव नतीजों के ठीक एक दिन बाद यानी शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई। यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं। अपनी जिम्मेदारी को सफल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं। नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा’।

राजबब्बर को पहले मुरादाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था लेकिन बाद में उनकी सीट बदलकर उन्हें मुरादाबाद से फतेहपुर सीकरी सीट से उम्मीदवार बनाया गया था।

राजबब्बर फतेहपुर सीकरी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे थे। यहाँ बीजेपी ने राजकुमार चाहर और सपा बसपा गठबंधन ने श्री भगवान शर्मा उर्फ़ गुड्डू पंडित को उम्मीदवार बनाया था।

राजबब्बर यहाँ दूसरे स्थान पर रहे वहीँ बसपा उम्मीदवार श्रीभगवान शर्मा उर्फ़ गुड्डू पंडित तीसरे स्थान पर रहे। फतेहपुर सीकरी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार चाहर ने करीब 4.94 लाख वोटों के अंतर् से जीत दर्ज की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital