यूपी : ट्रेन के सामने सेल्फी लेने पर होगी जेल
लखनऊ । यूपी में सेल्फी को लेकर सरकार द्वारा नया सर्कुलर तैयार किया गया है। इसके तहत यूपी में ट्रेन के सामने सेल्फी लेने पर जेल होगी। इसके लिए जीआरपी के सभी स्टेशन ऑफिसर को सर्कुलर भेज दिया गया है।
सरकार का यह फैसला सेल्फी लेने के चक्कर में होने वाले हादसों पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है। बता दें कि हाल ही में सेल्फी के शौक ने सहारनपुर में कार्तिक नाम के एक लड़के की जान चली गई।
रेलवे ट्रैक के पास सेल्फी लेने के चक्कर में उसका पैर फिसल गया और वो ट्रैक पर जा गिरा। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें