यूपी: गाय को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हुई पुलिस बैन, 4 को कुचला

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सड़क के बीचोबीच बैठी गाय को बचाने के चक्कर में उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 100 गाढ़ी ने चार लोगों को कुचल दिया। इनमे दो बच्चे भी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। हरैया कस्बे में सुबह उषा देवी (60) अपनी दो पोतियों के साथ टहल रही थीं।

यूपी डायल 100 की एक जीप गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गयी तथा सड़क के किनारे जा रहे चार लोगों को कुचल डाला।

पुलिस के अनुसार हादसे में उषा देवी की मौके पर मौत हो गयी जबकि उनकी दो पोतियां तथा एक अन्य युवक उपेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया की जीप चालक राज कुमार मिश्र के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू करा दी गयी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital