यूपी के नए भाजपा अध्यक्ष केशव मौर्य पर चल रहे हैं 10 मुकदमे

यूपी के नए भाजपा अध्यक्ष केशव मौर्य पर चल रहे हैं 10 मुकदमे

नई दिल्ली । यूपी में भाजपा के नए अध्यक्ष और फूलपुर के सांसद केशव प्रसाद मौर्य पर अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। वह साल 2011 में मोहम्मद गौस हत्याकाण्ड में आरोपी हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने जो हलफ़नामा दिया था, उसके मुताबिक़ उनके ख़िलाफ़ 10 आपराधिक मामले हैं। इनमें 302 (हत्या), 153 (दंगा भड़काना) और 420 (धोखाधड़ी) जैसे आरोप शामिल हैं।

कौशांबी के सिराथू के कसया गांव में केशव के पिता श्याम लाल चाय की दुकान चलाते थे. केशव प्रसाद मौर्य की प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा भी वहीं हुई। बचपन में केशव पिता की दुकान चलाने में मदद करते थे और अखबार भी बेचते थे।

चुनाव में दिए गए हलफनामे के अनुसार अब उनके और उनकी पत्नी के पास करोड़ों की संपत्ति है। इस दंपति के पास पेट्रोल पंप, एग्रो ट्रेडिंग कंपनी, कामधेनु लाजिस्टिक आदि का मालिकाना हक है। जीवन ज्योति अस्पताल में दोनों पार्टनर हैं। कामधेनु चेरीटेबल सोसायटी के भी सर्वेसर्वा हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital