यूपी: कांवड़ियों की गुंडागर्दी, जिला जज पर किया हमला
फैज़ाबाद । अयोध्या से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों ने कप्तानगंज के मुख्य चौराहे पर जमकर बवाल किया। नशे में धुत्त कुछ कबाड़ियों ने दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्हें शांत कराने कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे तो उन्हें दौड़ा कर पीटा। इसी दौरान लखनऊ जा रहे गोरखपुर के जिला जज सीके कुलश्रेष्ठ की कार भी वहां पहुंच गई, उस पर भी कांवड़ियों ने हमला कर दिया।
कबाड़ियों के उग्र रूप से सहमे कुछ लोगों ने हिम्मत कर जज को कार से निकाला और दुकान में छिपाकर उनकी जान बचाई। कांवड़ियों ने गोरखपुर में तैनात सीओ सुखवीर सिंह, सीआरओ बस्ती और सीओ कलवारी की नीली बत्ती लगी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की और कई बाइक भी तोड़ दीं। आधे घंटे तक चौराहे पर अराजकता की स्थिति बनी रही।
हालात संभालने की कोशिश में पुलिस बल प्रयोग से बचती रही, पुलिस लाउडस्पीकर से शांत होने की अपील करती रही, लेकिन कांवड़िए और उग्र होते गए। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि पुलिसकर्मियों को भागकर ब्लाक परिसर व दुकानों में छिपना पड़ा।
मौके पर डीएम नरेंद्र सिंह पटेल, एसपी कृपाशंकर सिंह, एएसपी रोहित मिश्र भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे तब जाकर किसी तरह लोगों को शांत किया जा सका।
डीएम का कहना है कि फिलहाल कांवड़ यात्रा संपन्न कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसके बाद कानून हाथ में लेने वालों से निपटा जाएगा। डीएम ने बताया कि देरशाम प्राथमिक इलाज के बाद न्यायाधीश को दूसरे वाहन से लखनऊ रवाना किया गया।
कांवड़िए हाईवे के दक्षिणी लेन पर इक्का-दुक्का चल रहे वाहनों के आवागमन से खिन्न थे। वे पूरी तरह से आवागमन बंद करवाना चाहते थे। जबकि प्रशासन जब तक रोड पर भीड़ कम थी, तब तक एक लेन से वाहनों को गुजरते देना चाहता था।
कप्तानगंज से पहले भी कई जगह वाहनों को लेकर कहासुनी होती रही। अंतत: कप्तानगंज में बवाल हो गया। जिसके बाद हाईवे पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
इस पर बस्ती के एसपी कृपाशंकर सिंह का कहना है कि कांवड़ियों ने अनायास बवाल किया। इसी बीच बैठक में भाग लेने लखनऊ जा रहे जनपद न्यायाधीश गोरखपुर भी एकाएक पहुंच गए, जिन पर कांवड़ियों ने हमला कर दिया। उन्होंने तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।