यशवंत सिन्हा ने लिखा लेख “जनता अब बीजेपी को मानती है देश पर बोझ”

यशवंत सिन्हा ने लिखा लेख “जनता अब बीजेपी को मानती है देश पर बोझ”

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने अपने एक लेख में बीजेपी को निशाने पर लेते हुए लिखा कि देश की जनता अब बीजेपी को बोझ समझने लगी है। उन्होंने यह भी लिखा कि किन कारणों से बीजेपी को लोकसभा उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।

‘NDTV ऑनलाइन’ पर लिखे एक लेख में यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘एनडीए से उसके घटक दल क्यों पीछा छुड़ाने लगे हैं? इसकी वजह तलाशने के लिए दूर नहीं जाना होगा। उनलोगों ने जनता का मूड भांप लिया है जो निर्णायक तौर पर भाजपा के खिलाफ हो चुका है। बेहतर साबित होने के बजाय बीजेपी उनके लिए बोझ बन चुकी है।’

सिन्हा ने लिखा कि ‘नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होने वालों में सबसे नए हैं, लेकिन उनके उम्मीदवार को जहानाबाद विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में आरजेडी के हाथों करारी शिकस्त मिली है। एनडीए से पीछा छुड़ाने की प्रक्रिया समय में बदलाव की एक और निशानी है।’

यशवंत सिन्हा ने भविष्यवाणी करते हुए लिखा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा के कुछ सहयोगी होंगे, लेकिन गठबंधन का स्वरूप और आकार वह नहीं होगा जो अभी है। सिन्हा के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार में उपचुनावों के बाद त्रिपुरा में जीत हासिल करने पर बीजेपी के प्रति धारणा में भी बदलाव आया है।

इतना ही नहीं यशवंत सिन्हा ने अपने लेख में सहयोगी दलों के साथ बीजेपी के रवैये का ज़िक्र भी किया है। उन्होंने लिखा, ‘ऐसा लगता है जैसे भाजपा के व्यवहार से सिर्फ शिवसेना ही नहीं बल्कि अन्य सहयोगी दल भी नाखुश हैं।’

उन्होंने लिखा कि टीडीपी अब एनडीए से नाता तोड़ चुकी है। पंजाब में  बीजेपी का सहयोगी अकाली दल अप्रसन्न है। बिहार में ही तीन सांसदों के साथ उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरजेडी के साथ नजदीकियां बढ़ा रही है।  यहां तक कि रामविलास पासवान भी बीजेपी को उपदेश दे रहे हैं। सिन्हा ने लिखा अभी कुछ और दल भी बीजेपी के रवैये को लेकर व्याकुल है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital