यदि वाराणसी से चुनाव लड़े मोदी तो महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे केजरीवाल !

यदि वाराणसी से चुनाव लड़े मोदी तो महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे केजरीवाल !

नई दिल्ली। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के महागठबंधन में आम आदमी पार्टी के शामिल होने के कयासों के बीच अब यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि यदि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं तो उनके खिलाफदिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे।

इलाहाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह से सवाल किया गया कि क्या वाराणसी से अरविन्द केजरीवाल फिर से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ? इस पर संजय सिंह ने जबाव दिया कि वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ कौन चुनाव लडेगा ये महागठबंधन तय करेगा।

संजय सिंह के इस जबाव से दो बातें साफ़ हो गयीं। पहली यह कि 2019 के आम चुनावो के लिए बनने वाले विपक्ष के महागठबंधन में आम आदमी पार्टी भी शामिल हो रही है। दूसरी यह कि यदि पीएम मोदी वाराणसी से फिर चुनाव लड़ते हैं तो केजरीवाल महागठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं।

हालाँकि संजय सिंह ने स्पष्ट तौर पर यह नही कहा कि केजरीवाल 2019 में पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। संजय सिंह ने कहा कि इस पर अभी फैसला नही हुआ है और महागठबंधन तय करेगा कि पीएम मोदी के खिलाफ किसे उम्मीदवार बनाया जाए।

आप नेता और सांसद संजय सिंह ने इस बात से इंकार नही किया कि आम आदमी पार्टी महागठबंधन का हिस्सा होगी या नही। बता दें कि अभी हाल ही में ट्विट्टर पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर हुई बातचीत की पोल खुल गयी थी।

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन और आप नेता दिलीप पांडे के बीच ट्विट्टर पर चली बहस के दौरान यह सामने आया कि दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच लोकसभा चुनावो को लेकर गठबंधन की बातचीत चल रही है।

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में अरविन्द केजरीवाल ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ते हुए दो लाख से अधिक मत हासिल किये थे। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय से अधिक मत प्राप्त किये थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital