मोबाईल चोर से ली थी 50 हज़ार रिश्वत, बीजेपी की महिला नेता गिरफ्तार
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र रहे गोरखपुर में ही बीजेपी को उस समय शर्मसार होना पड़ा जब उसकी महिला मोर्चा की मंत्री सारिता सिंह को पुलिस ने रिश्वत के नाम पर एक अपराधी से 50 हज़ार बसूलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी की महिला मोर्चा की मंत्री सारिता सिंह पर आरोप है कि उन्होंने एक मोबाइल झपटमार को छुड़ाने के लिए गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी तथा पुलिस वालों को देने के नाम पर 50 हजार रुपये रिश्वत ली।
पुलिस ने सारिता सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसके घर से 50 हज़ार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीडि़त की फरियाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसएसपी को महिला नेता के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग निवासी अरुण पांडेय के पुत्र हर्षित पांडेय को मोबाइल छीन कर भागने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी की गिफ्तारी के बाद उसके करीबी लोग उसे छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान उनका सम्पर्क बीजेपी महिला मोर्चा की महानगर मंत्री सरिता सिंह से संपर्क हुआ।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि हर्षित को थाने से छुड़वाने के लिए पीडि़त परिवार से उन्होंने 50 हजार रुपये की मांग की और बताया कि इसमें से 25 हजार रुपये गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी को देना पड़ेगा। बाकी रकम पुलिस वालों में खर्च होगी।
मामले का खुलासा तब हुआ जब गिरफ्तार युवक के परिजनों ने बीजेपी नेत्री को किसी तरह 50 हज़ार रुपये की रकम जुटा कर दे दी, लेकिन पुलिस ने मोबाइन स्नेचिंग के आरोपी हर्षित पांडेय का चालान कर उसे जेल भेज दिया। इस पर हर्षित के परिजनों ने बीजेपी नेत्री सरिता सिंह से रकम वापस करने की मांग की लेकिन उसने वापस नहीं की और उलटे धमकाना शुरू कर दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर आगमन के दौरान हर्षित पांडेय की मां फ़रियाद लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंची। मामला सुनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर कार्रवाही के लिए जिले के एसएसपी को आदेश किये। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने बीजेपी नेत्री को गिरफ्तार कर लिया।