मोदी से मेरी लड़ाई है, जो सामने आएगा चूर चूर कर दुंगा – सलमान खुर्शीद
फर्रुखाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उनकी सीधी लड़ाई पीएम नरेंद्र मोदी से है। फर्रुखाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ रहे सलमान खुर्शीद ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गठबंधन या हाथी के नाम पर लोगों को गुमराह न करें।
उन्होंने कहा कि मोदी से मेरी लड़ाई में जो सामने आएगा और मुझे रोकने की कोशिश करेगा मैं उस पर वार करके चूर-चूर कर दूंगा। उन्होंने कहा कि वो रोकने वाला चाहे गठबंधन का नाम ले या हाथी का नाम ले, उसे वार करके चूर-चूर कर दूंगा।
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर सलमान खुर्शीद 1991 और 2009 में चुनाव जीत चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के मुकेश राजपूत विजयी हुए थे। इस बार लोकसभा चुनाव में सलमान खुर्शीद अकेले मुस्लिम उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने वर्तमान सांसद मुकेश राजपूत को उम्मीदवार बनाया है वहीँ बसपा ने इस सीट पर मनोज अग्रवाल को टिकिट दिया है।
गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। लोकसभा चुनाव में सपा बसपा गठबंधन का उम्मीदवार मैदान में होने चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि मुस्लिम मतों का विभाजन हो सकता है। गठबंधन को वोट जाने की संभावनाओं को ख़ारिज करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि उनकी सीधी लड़ाई पीएम मोदी से है।
गौरतलब है कि देश में सात चरण में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। अब तक तीन चरणों के लिए चुनाव का काम सम्पन्न हो चूका है। मतों की गिनती का काम 23 मई को शुरू होगा।