मोदी सरकार पर हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी, कहा “वे देश के पीएम हैं बीजेपी के नहीं”

मोदी सरकार पर हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी, कहा “वे देश के पीएम हैं बीजेपी के नहीं”

चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह उर्फ़ बाबा राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा पर हाईकोर्ट ने कड़ा रुख दिखाते हुए हरियाणा की मनोहर लाल खटटर सरकार को जमकर फटकारा।

हाई कोर्ट ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए सरकार ने पंचकूला को जलने के लिए छोड़ दिया। बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि हालात के सामने सरकार ने सरेंडर कर दिया। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार के रुख पर भी एतराज जताया।

कोर्ट ने प्रधानमंत्री के बारे में कहा, ‘वह देश के प्रधानमंत्री हैं, न कि बीजेपी के’ ; कोर्ट ने यह टिप्पणी तब की, जब केंद्र सरकार के वकील ने यह कहा कि कल की हिंसा राज्य का विषय है। इस पर कोर्ट ने कहा, क्या हरियाणा, भारत का हिस्सा नहीं है? पंजाब और हरियाणा के साथ सौतेले बच्चे की तरह बर्ताव क्यों किया जा रहा है?

राम रहीम की गिरफ़्तारी के वक़्त करनाल के आईजी को थप्पड़ मारने वाले राम रहीम के 6 सुरक्षा गार्ड और दो समर्थकों के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत कुल तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में शुक्रवार को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया था। सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा. राम रहीम को कोर्ट से ही हिरासत में ले लिया गया। राम रहीम को रोहतक जेल में रखा गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital