मोदी सरकार पर बरसे यशवंत सिन्‍हा- भारत को NSG की जरूरत नहीं, इसके सदस्‍य बने तो लूजर कहलाएंगे

yashwant-sinha

नई दिल्ली । भाजपा के वरिष्‍ठ नेता यशवंत सिन्‍हा ने न्‍यूक्लियर सप्‍लायर्स ग्रुप(एनएसजी) में भारत को जगह नहीं मिलने और पाकिस्‍तान नीति को लेकर मोदी सरकार की खिंचाई की है। उन्‍होंने कहा कि भारत को एनएसजी की सदस्‍यता नहीं लेनी चाहिए। भारत को इसका सदस्‍य बनने के लिए अर्जी देने की भी जरूरत नहीं है।

सिन्‍हा ने कहा कि यदि आज भारत को एनएसजी की सदस्‍यता मिल जाएगी तो हम लूजर कहलाएंगे। इससे हमें कोई फायदा नहीं होगा बल्कि नुकसान ही होगा।

मोदी सरकार की पाकिस्‍तान नीति पर हमला बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि बड़े दुख से उन्‍हें कहना पड़ रहा है कि सरकार की पाकिस्‍तान नीति पूरी तरह से नाकाम रही है। यदि यदि शनिवार को मारे गए आतंकी पाकिस्‍तानी हुए तो भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति हो जाएगी। सरकार में बैठे कुछ लोगों द्वारा भारत सरकार लगातार गुमराह हो रही है।

पूर्व वित्‍त मंत्री रहे सिन्‍हा ने कहा कि सरकार के लिए वे ब्रेन डेड हो चुके हैं और सरकार को लगता है कि वे ओपिनियन देने की स्थिति में नहीं हैं। लेकिन वे सरकार की पाकिस्‍तान के प्रति नीति का लगातार विरोध करते रहे हैं।

गौरतलब है कि यशवंत सिन्‍हा पहले भी कई बार मोदी सरकार पर हमला बोल चुके हैं। रोचक बात हैं कि उनके बेटे जयंत सिन्‍हा मोदी सरकार में वित्‍त राज्‍य मंत्री हैं। यशवंत सिन्‍हा को लाल कृष्‍ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ मार्गदर्शक मंडल में रखा गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital