मोदी सरकार ने हिंदू महासभा चीफ स्वामी चक्रपाणि को दी जेड सिक्युरिटी
नई दिल्ली । भारत सरकार ने अखिल भारत हिंदू महासभा चीफ स्वामी चक्रपाणि को जेड सिक्युरिटी मुहैया करवाई है। स्वामी पर हमला करने की योजना बनाने वाले चार लोगों को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें सुरक्षा दिए जाने का फैसला इस घटना के बाद ही लिया गया है।
Hindu Mahasabha chief Swami Chakrapani gets Z-category security after four people were arrested for planning an attack on him
— ANI (@ANI) June 29, 2016
बता दें, स्वामी ने जनवरी 2016 में दावा किया था कि उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन से जान से मारने की धमकी मिली है। दावे के मुताबिक उन्हें एक टेलीफोन कॉल और दो अज्ञात नंबरों से मोबाइल पर मैसेज आए थे।
स्वामी ने दाऊद इब्राहिम की कार मुंबई नीलामी के दौरान में दिसबर 2015 में 32,000 रुपए खरीदकर गाजियाबद में जला दी थी। स्वामी ने दावा किया था कि उन्हें उन मैसेज में धमकी दी गई, ‘मुझे उसी तरह से जला दिया जाएगा, जैसे मैंने दाऊद की कार को जलाया था।’
इस दावे के बाद चक्रपाणि ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। सिंह ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने की बात कही थी। लेकिन उस वक्त स्वामी ने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था।