मोदी सरकार के 100 दिनों के जश्न पर प्रियंका ने साधा निशाना, कहा ‘ये बर्बादी के जश्न जैसा’

मोदी सरकार के 100 दिनों के जश्न पर प्रियंका ने साधा निशाना, कहा ‘ये बर्बादी के जश्न जैसा’

नई दिल्ली। केंद्र में मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जश्न मना रही बीजेपी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा कि ‘सरकार अपने 100 दिनों का जश्न मना रही है जो कई औद्योगिक क्षेत्रों के लिए ‘बर्बादी का जश्न’ की तरह है।’

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर कहा, ‘भाजपा सरकार सौ दिन का जश्न मनाने जा रही है लेकिन ऑटो, परिवहन , खनन क्षेत्रों को तो यह जश्न बर्बादी के जश्न जैसा लगेगा।’ उन्होंने कहा कि ‘हर सेक्टर से एक के बाद एक संयंत्र बंद होने और नौकरियां जाने की खबर आ रही हैं।’

इससे पहले गुरुवार को प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि देश में हर रोज मंदी की खबर आ रही है और उस पर भाजपा की खामोशी है जो बहुत खतरनाक है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘काउंटडाउन: हर दिन मंदी की खबर और हर दिन बीजेपी सरकार की इस पर खामोशी: दोनों बहुत खतरनाक हैं।’ प्रियंका गांधी ने आगे कहा,’इस सरकार के पास न हल है न देशवासियों को भरोसा दिलाने का बल है। सिर्फ बहानेबाजी, बयानबाजी और अफवाहें फैलाने से काम नहीं चलेगा।’

गौरतलब है कि केंद्र में मोदी सरकार के 100 दिनो के कामकाज को लेकर बीजेपी बड़े दावे कर रही है। बीजेपी अपनी उपलब्धियों में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने, तीन तलाक पर कानून बनाने जैसे मुद्दों को गिना रही है।

वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष मोदी सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल में देश में आर्थिक मंदी और जीडीपी में गिरावट के अलावा बढ़ती बेरोज़गारी का मुद्दा उठा रहा है। बता दें कि देश में आर्थिक मंदी के चलते जीडीपी 8 फीसदी से घटकर 5.0 फीसदी पर पहुँच गयी है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में आयी भारी मंदी के चलते लाखो लोग बेरोज़गार हुए हैं और देश की नामी ओडोमोबाइल कंपनियों को अपना प्रोडक्शन कम करना पड़ा है। मारुती, टाटा, हीरो, बजाज जैसी कंपनियों ने अपना प्रोडक्शन कम करने के लिए अपने प्लांटों में साप्तहिक बंदी का एलान किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital