मोदी सरकार के मंत्री ने कहा “मवेशियों पर पूरी तरह बैन लगाने का फैसला सही नहीं”
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पशु वध के लिए मवेशियों की खरीद फरोख्त पर पाबंदी लगाए जाने के फैसले पर खुद भारतीय जनता पार्टी में विरोध शुरू हो गया है।
कल मेघालय बीजेपी नेता द्वारा विरोध में आवाज़ उठाने के बाद आज मोदी सरकार में मंत्री राम दास अठावले ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाये हैं।
अठावले ने आज कहा कि “गोहत्या (Cow Slaughter) पर प्रतिबंध लगना चाहिए पर मवेशियों पर पूरी तरह बैन लगाना सही नहीं है।” रामदास अठावले से पहले मेघालय के बीजेपी नेताओं की ओर से भी मोदी सरकार को चेतावनी दी गई थी।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके पशु मेलों में मवेशियों को वध के लिए बेचने पर रोक लगा दी थी। जिस पर केरल और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों द्वारा आपत्ति जताई गई थी। विरोधी दलों ने बैन का विरोध करते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया था। वहीँ मेघालय के भाजपा नेताओं ने कहा था कि यदि पशुओं की खरीद-फरोख्त पर नए नियम वापस नहीं लिए गए तो वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।