मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में टीडीपी

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में टीडीपी

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर एनडीए से अलग हुई तेलगु देशम पार्टी अभी करार से बैठना नहीं चाहती। टीडीपी बीजेपी के रिश्तो की दरार कितनी गहरी हो चुकी है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि तेलगु देशम पार्टी अब मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटी है।

सूत्रों की माने तो आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आज तेलगू देशम पार्टी की एक आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार विमर्श किया जाएगा।

इससे पहले वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने टीडीपी के एनडीए से अलग होने के चंद्रबाबू नायडू के फैसले की सराहना की और इसे आंध्र की जनता की जीत कहा है। उन्होंने चंद्रबाबू नायडू को नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती भी दी।

जगनमोहन ने कहा है कि अगर टीडीपी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी तो उनके सांसद इसका समर्थन करेंगे। इसके साथ ही रेड्डी ने कहा है कि अगर टीडीपी अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाती है तो वाईएसआर कांग्रेस 21 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव लाएगी और टीडीपी को चाहिए कि उसका समर्थन करे।

सूत्रों की माने तो टीडीपी बजट सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ कोई बड़ा एलान कर सकती है। इस एलान में टीडीपी सांसदों के इस्तीफे देने की घोषणा भी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावो के मद्देनज़र टीडीपी बीजेपी के खिलाफ अपनी कमर कस चुकी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital