मोदी सरकार की बेरुखी से नायडू के बाद तेलंगाना के सीएम नाराज़

मोदी सरकार की बेरुखी से नायडू के बाद तेलंगाना के सीएम नाराज़

नई दिल्ली। आँध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू द्वारा मोदी सरकार से नाराज़गी ज़ाहिर करने के बाद अब तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने भी मोदी सरकार की बेरुखी पर नाराज़गी जताई है।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की समस्या के बारे में 20 बार बताया, लेकिन वहां से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

मंगलवार को जारी बयान में सीएम केसीआर ने कहा, ‘किसानों की समस्या के बारे में मैंने प्रधानमंत्री मोदी और दूसरे मंत्रियों को कम से कम बीस बार बताया। मैंने कृषि क्षेत्र को भी मनरेगा से जोड़ने का अनुरोध करते हुए केंद्र को चिट्ठी भी लिखी. वे लोग बस मेरी बातें सुनते हैं, लेकिन कोई कदम नहीं उठाते।

मुख्यमंत्री ने यहां बीजेपी और कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा, ‘बीजेपी और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं। दोनों राजनीतिक दल किसानों की समस्या को समझने और सुलझाने में नाकाम रहे हैं. पिछले 70 सालों से हम उनके खोखले वादें ही सुनते आ रहे हैं। उनकी उदासीनता के कारण ही आज तक हालात नहीं बदल पाए हैं।

गौरतलब है कि तेलंगाना में अगलेे साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में किसानों की समस्या सत्ताधारी पार्टी के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है। इस लिहाज से मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की पार्टी को चुनाव में बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital