मोदी-शाह को क्लीनचिट का विरोध करने वाले चुनाव आयुक्त की पत्नी को आयकर का नोटिस
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के मामलो में पीएम नरेंद्र मोदी और तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को क्लीनचिट दिए जाने का विरोध करने वाले चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है।
लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के मामलो में क्लीनचिट दिए जाने का विरोध करते हुए चुनाव आयुक्त लवासा ने एक डिसेंट नोट लिखकर पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ लगे 11 आरोपों में उन्हें क्लीन चिट देने के फैसले पर अपनी आपत्ति जताई थी।
आयकर विभाग का नोटिस मिलने पर चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी नोवेल लवासा ने देर रात एक बयान जारी कर कहा कि उसने अपनी आय पर सभी देय करों का भुगतान किया है।
उन्होंने कहा, “मेरे द्वारा दायर किए गए कर रिटर्न में विसंगतियों के बारे में आयकर नोटिस (मुझे जारी किए गए) के बारे में मीडिया के कुछ वर्गों में खबरें आई हैं”। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी ओर से सभी करों का भुगतान कर दिया है और पेंशन से मेरे द्वारा अर्जित सभी आय, और आयकर कानून के अनुसार अन्य सभी स्रोतों का खुलासा किया है।”
नोवेल ने कहा कि उन्होंने 5 अगस्त, 2019 से प्राप्त सभी इनकम टैक्स नोटिस का जवाब दिया है और विभाग की चल रही प्रक्रिया में सहयोग करती रही हैं।
चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी नोवेल सिंघल को भेजे गए आयकर विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि “निष्पक्ष अम्पायर को निष्पक्षता की सजा, ये है बीजेपी का रास्ता।”
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि “मुझे आश्चर्य नहीं है। यह मोदी और शाह मॉडल सरकार की नीति है। यह सिर्फ एक शुरुआत है, अभी बहुत कुछ होगा, लेकिन सत्यमेव जयते।”