मोदी – शाह के गढ़ में 28 को रैली करके लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंकेंगे राहुल, प्रियंका

मोदी – शाह के गढ़ में 28 को रैली करके लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंकेंगे राहुल, प्रियंका

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का गढ़ कहे जाने वाले गुजरात में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी रैली सम्बोधित करके लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंकेंगे।

कांग्रेस की इस रैली को संकल्प रैली का नाम दिया गया है और यह गुजरात के अडालज में 28 फरवरी को आयोजित होनी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस रैली में पांच लाख से अधिक लोगों को जुटाने की कोशिश है।

इस रैली से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिये मीडिया के सवालो के जबाव देंगे। माना जा रहा है कि एक ख़ास रणनीति के तहत कांग्रेस ने गुजरात से लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूँकना तय किया है।

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा परफॉर्म करते हुए बीजेपी को सत्ता तक पहुँचने में पसीने पसीने कर दिया था। हालाँकि अंततः बीजेपी गुजरात में सरकार बनाने में कामयाब रही लेकिन इस बार उसकी जीत पहले जैसी आसान नहीं रही बल्कि उसके सत्ता तक पहुँचने के लिए खासी मशक्क्त करनी पड़ी।

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गुजरात में सभी 26 लोकसभा सीटें जीती थीं और राज्य में कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया था। इसलिए माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में अच्छे परफॉर्मेंस के बाद अब कांग्रेस को उम्मीद है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वह बेहतर प्रदर्शन करेगी।

पार्टी सूत्रों की माने तो कांग्रेस कम से कम 10 से 15 लोकसभा सीटों पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठी है। यदि पार्टी अपना लक्ष्य पूरा करने में सफल होती है तो निश्चित रूप से राज्य में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital