मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार, रामशंकर कठेरिया सहित 5 मंत्रियों की छुट्टी, 19 नए चेहरे शामिल

modi-cabinet

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में दूसरी बार बड़ा फेरबदल किया गया है। अब मंत्रिमंडल में 19 नए चेहरों को शामिल किया है जबकि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर कार्यरत प्रकाश जावडेकर को प्रमोशन देते हुए कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है। इसके अलावा 5 पुराने मंत्रियों का इस्तीफा प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच चुका है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सभी नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सबसे पहले शपथ लेने प्रकाश जावडेकर आए। इसके बाद फग्गन सिंह कुलस्ते आए, इन्हें राज्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई। यूपी से कुल 3 चेहरे मोदी कैबिनेट में शामिल हुए। इसमें अपना दल की अनुप्रिया पटेल भी हैं।

नए मंत्रियों ने ली शपथ :

पीएम मोदी के मंत्रिपरिषद में 19 नए मंत्रियों को जगह दी गई है। मोदी सरकार का यह दूसरा फेरबदल होगा। 75 साल की उम्र पार कर चुकी मौजूदा कैबिनेट मंत्री नजमा हेपतुल्ला और कमजोर प्रदर्शन करने वाले कुछ राज्य मंत्रियों की छुट्टी होने के आसार हैं।

फग्गन सिंह कुलस्ते, एसएस अहलूवालिया, रमेश चंदप्पा, विजय गोयल, रामदास आठवले, राजेन गोहेन, अनिल माधव दवे, पुरुषोत्तम रुपाला, एम जे अकबर, अर्जुनराम मेघवाल, जसवंत सिंह भाभोर, पुरुषोत्तम रुपाला, एम जे अकबर, अर्जुनराम मेघवाल, जसवंत सिंह भाभोर, महेंद्र नाथ पांडे, अजय टम्टा, कृष्णा राज, मनसुख मंडाविया, अनुप्रिया पटेल, सीआर चौधरी, पीपी चौधरी, सुभाष रामराव भामरे ने मंन्त्री पद की शपथ ली ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital