मोदी के मंत्रीजी की मौजूदगी में उल्टा लगा रहा तिरंगा

नई दिल्ली । अबू धाबी में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अबू धाबी के ऊर्जा मंत्री की एक बैठक के दौरान भारतीय झंडा उल्टा लगा दिया गया । दोनो देशो मंत्रियों ने दोनो देशो के झंडा के ठीक ऊपर  हाथ मिलाये और फोटो भी खिंचवाए । फोटो में साफ़ दिख रहा है कि भारतीय ध्वज को उल्टा लगाया गया है । मीटिंग की फोटोज सऊदी की प्रेस एजेंसी ने ट्विटर पर पोस्ट की थीं।

गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल आबू धाबी की यात्रा पर हैं उन्हें वहां नवीकरणीय ऊर्जा पर आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेना था । गोयल ने लिखा था कि उन्होंने अबू धाबी ने उर्जी मंत्री खालिद अल फलीह से मुलाकात की। उन्होंने यह भी कहा था कि मुलाकात से द्विपक्षीय रिश्तों को अधिक मजबूती मिलेगी।

यहाँ एक बड़ा सवाल यह है कि क्या झंडे के समक्ष फोटो खिंचवाने के समय मंत्री महोदय की नज़र भारतीय झण्डे पर पड़ी थी अथवा नहीं । हालाँकि यह पहली बार नही है । स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अफ़ग़ानिस्तान यात्रा के दौरान उनके स्वागत के लिए कुछ बच्चे हाथ में भारतीय ध्वज पकडे हुए थे लेकिन सभी झंडे उलटे थे । इनमे हरा रंग ऊपर और केसरिया रंग नीचे था ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital