मॉब लिचिंग के शिकार हुए पहलू खान के वकील और गवाहों पर फायरिंग, बाल बाल बचे

मॉब लिचिंग के शिकार हुए पहलू खान के वकील और गवाहों पर फायरिंग, बाल बाल बचे

जयपुर ब्यूरो। अलवर में मॉब लिचिंग में अपनी जान गँवा चुके पहलू खान के केस में मुख्य गवाहों और वकील पर अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग किये जाने से गवाहों में दहशत पैदा हो गयी है। इस मामले में पहलू खान के बेटे इरशाद ने नीमराणा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गयी है।

पुलिस के मुताबिक गवाहों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के सत्यापन के लिए अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

दर्ज शिकायत के अनुसार, मृतक पहलू खान के पुत्र इरशाद और आरिफ सहित छह लोग और उनके वकील बहरोड की एक अदालत में मॉब लिंचिंग मामले की गवाही देने जा रहे थे, तभी एक बिना नंबर प्लेट वाली एसयूवी में सवार अज्ञात लोगो ने उन पर गोली चलायी और भाग गये।

गौरतलब है कि पिछले साल एक अप्रैल को अलवर में कुछ कथित गौ रक्षकों ने पहलू खान और उसके दो बेटों के साथ मारपीट की थी, जिसमें पहलू खान की बाद में अस्पताल में मौत हो गयी।

पहलू खान के बेटे के मुताबिक उसके पिता की हत्या के केस में आरोपी लोग गवाहों को रास्ते से हटाना चाहते हैं जिससे आरोपी सबूतों और गवाहों के आभाव में बाइज्जत बड़ी हो जाएँ। इरशाद खान ने कहा कि हमने आज हुए हमले की शिकायत पुलिस में कर दी है।

उन्होंने कहा कि हम इन्साफ की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमे हमारे पिता की हत्या मामले में न्याय जल्द मिलना चाहिए। उन्होंने पुलिस से गवाहों की सुरक्षा किये जाने की भी मांग की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital