मेजर गोगोई ने आदिल अदनान नाम से फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी बनाकर की थी लड़की से दोस्ती

मेजर गोगोई ने आदिल अदनान नाम से फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी बनाकर की थी लड़की से दोस्ती

नई दिल्ली। कश्मीर के एक होटल में नाबालिंग लड़की के साथ पकडे गए सेना के अफसर मेजर नितिन लीतुल गोगोई मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेजर गोगोई ने आदिल अदनान नाम से फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी बनाकर उक्त लड़की से बातचीत शुरू की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाबालिंग लड़की सेल्फ हेल्प ग्रुप में काम करती है। उसने मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में बताया कि मेजर गोगोई ने आदिल अदनान बनकर उनसे सम्पर्क किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेजर गोगोई ने दो तीन मुलाकातों के बाद अपनी असली पहचान का खुलासा किया। लड़की ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना आधार कार्ड भी पेश किया है, जिसके अनुसार उसका जन्म 1999 में हुआ था।

लड़की का दावा है कि वह गोगोई के साथी समीर अहमद माला को भी जानती है। वहीँ दूसरी तरफ लड़की की मां का कहना है मेजर अपने साथी के साथ उनके घर सादे कपड़ों में पहली बार अचानक आए थे और उन्होंने हमारे हाल-चाल पूछे थे। उन्होंने बिना किसी कारण के मेरी बेटी के साथ बातचीत की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लड़की ने स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 164 के तहत अपने बयान दर्ज करवाए। जिसमें उसने कहा कि वह सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनकी दोस्त है।

हालाँकि अभी तक यह साफ़ नहीं हो सका है कि आखिर मेजर गोगोई उस नाबालिग लड़की के साथ होटल में किस इरादे से रुकना चाहते थे। लेकिन सूत्रों की माने तो मेजर गोगोई ने होटल में रूम बुक कराने को लेकर जिस तरह होटल कर्मचारियों के साथ झगड़ा किया था उसे देखकर उनके इरादे सदेहास्पद लगते हैं।

बता दें कि कश्मीर में एक व्यक्ति को जीप से बांधकर मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर सुर्ख़ियों में आये मेजर नितिन लीतुल गोगोई को एक नाबालिंग लड़की के साथ एक होटल से गिफ्तार किया गया था। मेजर गोगोई नाबालिंग लड़की को लेकर होटल में पहुंचे थे, जहाँ रूम बुक करने को लेकर होटल कर्मियों से उनका झगड़ा होने के बाद होटल मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी।

इसके बाद मौके पर पहुंची जम्मू कश्मीर पुलिस ने मेजर गोगोई को लड़की के साथ गिरफ्तार कर सेना के हवाले कर दिया था तथा लड़की को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital