मेघ, मजदूरी और मंहगाई ने बढ़ाई मूर्तिकारों की मुसीबत

मेघ, मजदूरी और मंहगाई ने बढ़ाई मूर्तिकारों की मुसीबत

ब्यूरो (राम मिश्रा, अमेठी):  दुर्गा पूजा के आगमन से ठीक पहले बेवक्त के बरसात ने अमेठी के मूर्तिकारों को मायूस कर दिया जैसे-जैसे दुर्गा पूजा निकट आ रही है अमेठी वासी एक अलग रंग का माहौल में ढलते जा रहे हैं।

हर जगह पूजा की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है,लेकिन विगत कई दिनों से लगातार हो रही बरसात से अमेठी के मूर्तिकार चिंता में डूबे हुए हैं,क्योंकि लगातार बारिश से मूर्तिकारों को माता रानी की प्रतिमा सूखने में अधिक समय लग रहा है ।

मूर्तिकारों के अनुसार इसी तरह की स्थिति बनी रही तो उनके ऊपर मुश्किल आन पड़ेगी, क्योंकि वे समस्त बुकिंग ले चुके हैं और बुकिंग के अनुसार उन्हें प्रतिमाएं की डिलीवरी समय पर करनी होगी।

Photo: Loksbharat Amethi

अमेठी के मूर्तिकार रामचन्द्र ने बताया कि पूजा से ठीक पहले लगातार बरसात हो रही है। धूप के ना निकलने से हमें दुर्गा माता की प्रतिमाएं को सुखाने में 1 दिन के जगह 7 दिन अधिक समय लग रहा है ।

ऐसी ही स्थिति लगातार बनी रही तो हम पर विपदा आन पड़ेगी हमें किसी भी परिस्थिति में दुर्गा माता की प्रतिमाओं का डिलीवरी करना ही है। जिसे देख बाध्य होकर हम गैस सिलेंडर के माध्यम से प्रतिमाएं सूखा रहे हैं, लेकिन हम लगातार गैस से ऐसे प्रतिमा सुखाए तो प्रतिमा बनाने में अधिक खर्च हो जायेगा। इसके कारण इस वर्ष हम नुकसान की आशंका करते हुए चिंता में डूबे हुए हैं ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital