अब पाटीदारो को ‘मूर्ख’ कह कर फंसे गुजरात के उप मुख्यमंत्री
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा प्रजापति समाज को चिल्लर कहने का मामला अभी थमा भी नही था कि राज्य के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने पाटीदारो को मूर्ख कहकर आफत मोल ले ली है। एन चुनाव के मौके पर इस मामले के तूल पकड़ने की पूरी आशंका है।
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल द्वारा कांग्रेस के आरक्षण प्रस्ताव को स्वीकार किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नितिन पटेल ने कहा कि ‘मूर्ख ने दरख्वास्त दी और मूर्ख ने दरख्वास्त मानी, दुसरो को मूर्ख बनाते हैं।’
नितिन पटेल के बयान के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि ‘गुजरात के Dy.Cm ने पाटीदार समुदाय को मूर्ख कहा,सुन लो भाजपा वालों आप गुजरात की जनता को मूर्ख मत समझो,यह गुजरात की जनता अब आपको जनता राज दिखाएगी।’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ‘कभी हाथ काट लेंगे कहते हैं,कभी मूर्ख कहते हैं।गुजरात सिर्फ़ भाजपा का नहीं हैं।जनता को जो ठीक लगेगा वही होगा,हम पर जोहुक्मी नहीं चलेगी।’
गौरतलब है कि गुजरात के प्रजापति समुदाय ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पर प्रजापति समुदाय को चिल्लर कहे जाने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर कल वड़ोदरा सहित की स्थानों पर मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रजापति समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
आरोप है कि प्रजापति समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात कर प्रजापति समुदाय के लिए आरक्षण की मांग की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने प्रजापति समुदाय के लिए चिल्लर शब्द का इस्तेमाल किया था।
सीएम से मुलाकात करने वाले प्रजापति समुदाय के प्रतिनिधियों का आरोप है कि सीएम रुपाणी ने ये कहकर आरक्षण की मांग ठुकरा दी कि ये चिल्लर समाज है। इतना ही नहीं प्रजापति समुदाय ने सीएम विजय रूपाणी पर प्रजापति समुदाय का अपमान करने का आरोप भी लगाया है।