मुज़फ़्फ़रपुर से एक पीड़ित की गुहार, नामचीन बदमाश ने दुकान और घर पर किया कब्ज़ा
नई दिल्ली। बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से प्रमोद कुमार दुधवेवाला ने लोकभारत से मदद की गुहार लगायी है। उनका कहना है कि ब्रजेश सिंह (जो कि नवरूणा हत्याकांड में चार्जशीटेड हैं) ने लगभग 300 गुन्डों के साथ उनके घर और दुकान पर आकर कब्ज़ा कर लिया।
इतना ही नहीं ब्रजेश सिंह और उसके लोगों ने प्रमोद कुमार दुधवेवाला को सरेआम पब्लिक के सामने ही अपहरण कर लिया और ज़बरदस्ती अपने साथ ले गए।
पीड़ित प्रमोद कुमार का कहना है कि ब्रजेश सिंह ने उनसे जबरदस्ती सारे पेपर्स पर साइन करा लिए हैं । इतना ही नहीं पीड़ित की दुकान का सारा सामान भी सरेआम लूट लिया गया ।
लोकभारत के फेसबुक पेज पर भेजे गए मेसेज में पीड़ित प्रमोद कुमार ने बताया कि यह घटना शहर के सबसे व्यस्त इलाके टावर चौक, सरैयागंज की है। अपहरण की घटना CCTV में कैद है। पीड़ित का आरोप है कि ऊपर से नीचे तक पूरा पुलिस महकमा गुन्डों से मिला हुआ है। पीड़ित ने लोकभारत के फेसबुक पेज पर मेसेज भेजकर मदद की गुहार लगायी है।
लोकभारत पीड़ित प्रमोद कुमार दुधवेवाला की सूचना को बिहार पुलिस को आवश्यक कार्रवाही के लिए भेज रहा है।
ब्रजेश सिंह (जो कि नवरूणा हत्याकांड में चार्जशीटेड हैं) ने लगभग 300 गुन्डों के साथ मेरे घर, दुकान पर आकर कब्ज़ा कर लिया और मुझे सारे पब्लिक के सामने पैदल ही अपहरण कर ले गया और मुझसे जबरदस्ती सारे पेपर्स पर sign करा लिया। और मेरा दुकान का सारा सामान सारे पब्लिक के सामने लूट लिया। यह घटना शहर के सबसे व्यस्त इलाके टावर चौक, सरैयागंज की है। अपहरण की घटना CCTV में कैद है। ऊपर से नीचे तक पूरा पुलिस महकमा गुन्डों से मिला हुआ है। कृपया मेरी मदद करें।
प्रमोद कुमार दुधवेवाला
मुज़फ़्फ़रपुर
9835671050