मुस्लिम व्यक्ति को कावड़ियों के ट्रक के नीचे फेंका या खुद गिरा ? वीडियो वायरल

मुस्लिम व्यक्ति को कावड़ियों के ट्रक के नीचे फेंका या खुद गिरा ? वीडियो वायरल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले राज्य के आला अधिकारीयों के साथ बैठक कर कावड़ यात्रा के दौरान डीजे का वॉल्यूम कम रखने और भड़काऊ गाने न बजाने देने के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं कावड़ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के पुख्ता इंतजाम किये जाने के निर्देश भी दिए थे।

सरकार के तमाम इंतजामों के बावजूद कावड़ियों के ट्रक के नीचे एक मुस्लिम व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स चलते ट्रक के पिछले पहिए के नीचे अपना सिर रख देता है। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले में सहारनपुर के एसएसपी (रूरल) विद्या सागर मिश्रा ने मीडिया को बताया कि मृतक शख्स की पहचान देवबंद के वाहिद के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार वायरल हो रहे वीडियो के किसी बड़ी घटना से जुड़े होने से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस का कहना है कि यह महज एक दुर्घटना भी हो सकती है या फिर ये जानबूझ कर किया गया एक अपराध भी हो सकता है। पुलिस के अनुसार ये वीडियो किसी बड़ी घटना का एक छोटा सा हिस्सा हो सकता है।

सहारनपुर के एसएसपी (रूरल) विद्या सागर मिश्रा ने मीडिया को बताया कि मृतक शख्स की पहचान देवबंद के वाहिद के रूप में हुई है। एसएसपी ने कहा कि घटना सहारनपुर -मुजफ्फरगर हाईवे फ्लाईओवर की नीचे की है।

वहीँ स्थानीय लोगों के अनुसार मुस्लिम युवक की मौत के बाद भारी तादाद में अन्य मुस्लिम घटनास्थल पर जमा हुए और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि हमने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और ट्रक में सवार कांवड़ियों से मामले में पूछताछ की गई है। ट्विटर पर एक यूजर राजन शुक्ला ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि ‘सहारनपुर में माहौल बिगाड़ने का प्रयास , मुस्लिम युवक खुद कांवरियों की गाड़ी के सामने कूदा ,कुचलकर मौत।’

 

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital