मुस्लिम युवक पर टूट पड़े थे भगवाधारी, इस जांबाज सिख पुलिस इंस्पेक्टर ने बचायी जान
नई दिल्ली। उत्तराखंड के रामनगर इलाके के गिरिजा नामक मंदिर में अपनी दोस्त से मिलने पहुंचे एक मुस्लिम युवक को भगवाधारी लोगों ने पकड़ लिया। जब पूछताछ में पता चला कि लड़का मुस्लिम है और उसकी दोस्त हिन्दू है तो भगवाधारी भड़क गए और उन्होंने लड़के पर हमला बोल दिया।
इस बीच मौके पर तैनात एक सिख सब इंस्पेक्टर ने बहादुरी दिखाते हुए उक्त मुस्लिम युवक को भगवाधारी गैंग के चंगुल से छुड़ाया और अपने हिफाज़त के लिए आगोश में ले लिया।
इसके बावजूद हिन्दू संगठनों से जुड़े भगवाधारी लोग मुस्लिम लड़के को पीटने की कोशिश करते रहे। सब इन्स्पेक्टर ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए भगवाधारी लोगों को न सिर्फ हमला करने से रोका बल्कि मुस्लिम लड़के को भी सुरक्षित बचा लिया। उक्त इंस्पेक्टर का नाम गगनदीप बताया जा रहा है। वहां उत्तराखण्ड पुलिस में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर तैनात है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि सब इंस्पेक्टर गगनदीप अपनी बहादुरी और हिम्मत नहीं दिखाते तो शायद भगवाधारियों की भीड़ उक्त मुस्लिम लड़के की पीट पीट कर जान भी ले सकती थी।
हालाँकि पुलिस के अनुसार मंदिर में मिलने वाले लड़का लड़की दोनो बालिग़ थे। जिन्हे मिलने से रोकने का किसी को हक नहीं। पुलिस ने फिलहाल लड़के और लड़की के परिजनों को बुलाकर दोनो को उनके हवाले कर दिया है।
https://twitter.com/iJasOberoi/status/999674887378690048
सोशल मीडिया पर यूजर्स सब इंस्पेक्टर गगनदीप की बहादुरी की प्रशंशा कर रहे हैं। कई यूजर्स ने गगनदीप को पुरूस्कार से सम्मानित करने की मांग भी की है। पुलिस के अनुसार हमलावर विहिप और हिन्दू संगठन से जुड़े लोग हैं।