मुस्लिम बुज़ुर्ग से जबरन जय श्रीराम कहलवाने के लिए मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार

मुस्लिम बुज़ुर्ग से जबरन जय श्रीराम कहलवाने के लिए मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान के सिरोही जिले में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग से जबरन जय श्री राम बुलवाने के लिए गालियां देते हुए मारपीट करने का आरोपी विनय मीणा को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला तब प्रकाश में आया जब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में राजेश मीणा नामक युवक एक मुस्लिम बुज़ुर्ग के साथ मारपीट कर उससे जय श्री राम बोलने के लिए विवश करता दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हज़ारो लोगों ने शेयर किया।

वीडियो में राजेश मीणा एक मुस्लिम बुज़ुर्ग व्यक्ति से मारपीट कर उससे जय श्री राम बोलने के लिए कह रहा है। इतना ही नहीं वह युवक खुद ही अपना नाम भी बताते हुए कहता है कि उसका नाम राजेश मीणा है।

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि बुजुर्ग के साथ मारपीट करते हुए का यह वीडियो आबूरोड में विनय मीणा नाम के एक युवक ने कुछ समय पहले बनाया था। पुलिस ने मंगलवार को धार्मिक भावनाएं भड़काने और बुजुर्ग से मारपीट करने के आरोपी जनता चौक निवासी विनय को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी विनय आबू रोड का रहने वाला है और उसी ने यहीं एक समुदाय विशेष के बुजुर्ग से जबरन जय श्रीराम कहलवाते हुए मारपीट का वीडियो बनाया था।

हालाँकि गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार युवक विनय मीणा ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की। उसने पुलिस के समक्ष कहा कि वह नशे में था और यह काफी पुराना वीडियो है। इतना ही नहीं उसने अपनी करतूत के लिए पुलिस से माफ़ी भी मांगी लेकिन पुलिस ने उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital