मुस्लिम बाहुल्य इलाके की तुलना पाक से करने पर बीजेपी एमपी के खिलाफ मामला दर्ज
बेंगलुरु। कर्नाटक में जैसे जैसे चुनाव प्रचार आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे बीजेपी की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज़ुबान फिसलना और येदुरप्पा सरकार को सबसे भ्रष्ट करार देना।
उसके बाद अमित शाह के बयान को कन्नड़ में ट्रांसलेट करने वाले बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी से ट्रांसलेशन में चूक होना और ये कहना कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे. वो देश को बर्बाद कर देंगे, आप उन्हें वोट दीजिये।‘ तथा दलितों के एक कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का विरोध एक के बाद एक बीजेपी की मुश्किलें बढ़ने का संकेत दे रही हैं।
बीजेपी की मुश्किलों का सफर यहीं नहीं थमा है। अब कर्नाटक के मुस्लिम बाहुल्य इलाके हुवली में एक सभा में सदरसोफा इलाके की तुलना पाकिस्तान से किये जाने के लिए बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
प्रहलाद जोशी पर आरोप है कि उन्होंने ऐसा बयान देकर साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है। कर्नाटक पुलिस मामले की जांच कर रही है, इस मामले प्रहलाद जोशी से भी पूछताछ की जा सकती है।
बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनावो का काम जोर पकड़ चूका है। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंक रखी है। 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे, इसके नतीजे 15 मई को आएंगे।